धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु किसानों का कराएं पंजीयन
समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु पंजीयन 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक
शहडोल । कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिले के सहकारी समिति के प्रबंधको की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल ने बताया कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिये कृषक पंजीयन का कार्य हेतु 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओ में संचालित पंजीयन केंद्र में निःशुल्क एवं एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियो द्वारा संचालित कैफे में सशुल्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था अत्तर्गत 50 रूपये से अधिक का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उक्त के संबंध में जिले के किसान भाईयों से अपील की जाती है कि जो समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) विक्रय करना चाहते है वे अपना पंजीयन निर्धारित तिथि 15 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक अपने नजदीकी समिति के पंजीयन केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस केन्द्र कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर उपस्थित होकर करा सकते है अथवा स्वयं भी एम.पी. किसान एप के माध्यम से कर सकते है। जो किसान भाई पंजीयन नहीं करवाएंगे तो वह अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं कर पायेंगे। किसान पंजीयन हेतु दर्ज भूमि के रकबे, बोई गई फसल एवं फसल की किस्म से संतुष्ट न होने पर किसान को उसमें संशोधन हेतु गिरदावरी में दावा आपत्ति करना होगा। दाबा आपत्ति के निराकरण होने एवं पोर्टल पर संशोधित जानकारी प्रदर्शित होने पर पंजीयन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपार्जन पंजीयन प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित कर लंे जिससे पंजीयन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक में उपार्जन हेतु नॉमिनी, पंजीयन कोड़, किसान पंजीयन, आधार बायोमेट्रिक ई-केवाईसी जैसे अन्य विषयो में पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कापरेटिव बैंक संतोष यादव, डीईओ एनआईसी मधुकर सिंह सहित जिले के सहकारी समिति के प्रबंधक उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें