शहडोल:सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ, यातायात नियमों का पालन करने आमजन को दी जा रही समझाइस

सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ, यातायात नियमों का पालन करने आमजन को दी जा रही समझाइस

शहडोल। जिले में सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने तथा मानवीय त्रुटियों से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्श में जिले के समस्थ थाना क्षेत्रांतर्गत 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुभारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों के जीवन की रक्षा के लिये वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने तथा यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना है।

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराएं, आमजन को जागरूक करें और मुख्य मार्गों पर औचक चेकिंग अभियान चलाएं।

     यातायात प्रभारी शहडोल सेवेन्दर राम भगत के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान के माध्यम से यातायात नियमों के तहत वाहनों की फिटनेश, बीमा, दो पाहिया वाहन चालको को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट लगानें की चेकिंग की गई तथा उन्हें नियमों के पालन की समझाईस दी गई। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियो के विरूद्व चालानी कार्यवाही भी की गई। 

   अभियान के तहत जिलेभर में प्रमुख स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, जहां पुलिस द्वारा प्रभावी जांच की जा रही है। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم