सक्ती: श्री गणेश विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से संपन्न — "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना" के जयकारों से गूंजा डभरा क्षेत्र

 श्री गणेश विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से संपन्न — "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना" के जयकारों से गूंजा डभरा क्षेत्र


तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार, छत्तीसगढ़

सक्ति। ग्राम पंचायत कांसा के धौराभांठा रोड मोहल्ला वासियों द्वारा गणेश विसर्जन शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ निकाली गई। पारंपरिक बाजा-गाजा और "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना" के गगनभेदी नारों के बीच भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को गली-गली, चौक-चौराहों में भ्रमण कराया गया।

शोभा यात्रा का समापन ग्राम के समीप पनखती तालाब में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने अंतिम बार श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गुरु रूपनारायण बैरागी के मार्गदर्शन में विध्नहर्ता गणेश की स्तुति की गई, जिसमें महिला, पुरुष, युवा और युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विसर्जन से पूर्व मोहल्लावासियों और ग्रामवासियों ने श्रद्धा भाव से प्रार्थना की कि “गणपति बप्पा अगले बरस जल्दी आना”, और फिर तालाब के मध्य में प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें सभी ग्रामवासी सहभागी बने। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और धार्मिक आस्था का अनुपम उदाहरण बना।


Post a Comment

أحدث أقدم