संस्कृत एवं संगीत विभाग के संयुक्त आयोजन में भजनों की गूँज
शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में, माननीय कुलगुरु महोदय जी के आदेशानुसार, संगीत विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी संस्कृत विभाग के छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। इस अवसर पर गीत एवं भजन की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी के प्राकट्योत्सव से संबंधित भजनों, राम स्तुति, हनुमान स्तुति, कृष्ण स्तुति तथा मंत्रोच्चार के साथ हुई। गणेश पूजन और आरती संस्कृत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा संपन्न की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ने तबला वादन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में विशेष रंग भरा, वहीं सभी प्राध्यापकों ने सामूहिक गायन में भाग लिया।
इस अवसर पर छात्र अनुराग तिवारी, शुभम द्विवेदी, मनोज तिवारी, राहुल द्विवेदी, रुक्मणीकांत शुक्ला, गौरव उपाध्याय और शिवनारायण शुक्ला आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
संगीत विभाग से डॉ. संजीव द्विवेदी, कृष्णा साहू और शिवांश दुबे ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी ने सराहना की। संस्कृत विभाग से प्रो. विनोद कुमार शर्मा, डॉ. बृजेंद्र कुमार पांडे, डॉ. धानी जामोद, डॉ. सागर कुमार पांडे, डॉ. दिनेश मिश्र, जयप्रकाश द्विवेदी और अरुण त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ और यह संस्कृत एवं संगीत विभाग के सहयोगी प्रयासों का अनुपम उदाहरण बन गया।
إرسال تعليق