शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
शहडोल। शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में प्रथम स्थान श्रीमती सुनीता पाठक एवं संजय गुप्ता तथा जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त श्रीमती सुनीता पाठक एवं निखिल शर्मा को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त द्वारा बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं शिक्षकों को बच्चों को अतिरिक्त समय देने और उनसे प्रेम करने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा संजय पांडे, सहायक संचालक जेपी गुप्ता, एपीसी अरविंद पांडे, प्राचार्य श्रीमती साधना जैन, श्रीमती अरुणिमा सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक लाल जी तिवारी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें