सक्ती:कांग्रेस के सिपाही रूपेश्वर प्रसाद जायसवाल बने विधायक प्रतिनिधि, डॉ चरणदास महंत ने सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस के सिपाही रूपेश्वर प्रसाद जायसवाल बने विधायक प्रतिनिधि, डॉ चरणदास महंत ने सौंपी जिम्मेदारी

सक्ति। जिला सक्ती के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। माननीय सक्ती विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी ने कांग्रेस के कर्मठ सिपाही  रूपेश्वर प्रसाद जायसवाल (तुर्रीधाम) को सहायक पंजीयक सहायक आयुक्त विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि पार्टी और क्षेत्र के प्रति उनकी निष्ठा, समर्पण और सक्रिय कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि वे संगठन और जनता के बीच मजबूत कड़ी बनकर विधायक प्रतिनिधि की भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद श्री जायसवाल ने डॉ. महंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव जनता की सेवा और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

जायसवाल के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर क्षेत्रवासियों और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जगह-जगह से उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم