शहडोल:ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की

ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की                     

फरीद खान कि रिपोर्ट 

शहडोल। शहडोल ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राशिद खान जिला अध्यक्ष शान उल्ला  खान  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशासन से मांग की है। कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिले के अंजुमन मस्जिद कमेटी मदरसा से विशाल जुलूस निकलता है। और शहडोल धनपुरी बुढार, खैरहा,  गोहपारु, ब्योहारी कई स्थानों से हजारों की संख्या में लोग एक साथ होकर जुलूस निकालते इस मौके पर शांति और सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाए जिससे सुरक्षा व्यवस्था सशक्त हो ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद के पैदाइश को याद करते हुए मनाया जाता है।  जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में जुलूसे मोहम्मदी निकालते हैं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुस्लिम त्योहार कमेटी की यह मांग प्रशासन से की गई है  कि इन बातों पर प्रशासन शीघ्र ध्यान देते हुए अमल करें और शहडोल जिले के सभी नगर पालिका से मांग की गई है  शहडोल धनपुरी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई जगह से भी जुलूस का आयोजन होता है वह सड़कों की साफ सफाई और संकेत दिशा के लिए लिए चुने की लाइन लाइन डाल दी जाए चिन्हित स्थानों पर जहां से जुलूस निकलता है।

Post a Comment

और नया पुराने