शहडोल: केसरी ट्रेडर्स के संचालक के द्वारा रेंयास मार्केटिंग के संचालक को अपना वाहन बनवाने के संबंध किया जा रहा है परेशान

 केसरी ट्रेडर्स के संचालक के द्वारा रेंयास मार्केटिंग के संचालक को अपना वाहन बनवाने के संबंध किया जा रहा है परेशान

फरीद खान कि खास रिर्पोट 

शहडोल।  शहडोल के केसरी ट्रेडर्स के संचालक रमाकांत गुप्ता के द्वारा रेंयास मार्केटिंग के संचालक गोपाल जेठानी को अपना वाहन बनवाने के संबंध किया जा रहा है परेशान पूरा मामला इस प्रकार है लगभग एक साल पहले पहले लोगों तक शीघ्र एवं सरलता के साथ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से प्रार्थी द्वारा अपने जीविकोपार्जन के लिये मेसर्स केसरी ट्रेडर्स से दिनांक 14.08.2024 को बिल कमांक ए 00016 के माध्यम से एक ई-कार्ट सिटी लाईफ एक्स व्ही मैक्स वाहन लिया था  मेसर्स केसरी ट्रेडर्स द्वारा उक्त वाहन की विक्रय प्रतिफल राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं बीमा राशि के रूप में दो लाख सात हजार रूपये की राशि प्रार्थी से आर.टी.जी.एस. के माध्यम से उक्त दिनांक को ही प्राप्त की गई थी। उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 18 जेड ई 4918 है।

और बतादे की वारंटी पीरियड के अधीन ही उक्त वाहन में बार-बार लोड संबंधी समस्या उत्पन्न होने के कारण गोपाल जेठानी द्वारा उक्त वाहन को ले जाकर मेसर्स केसरी ट्रेडर्स में संपर्क किया गया तो प्रोप्राइटर रमाकांत गुप्ता द्वारा वाहन सुधार के लिये खडा करा लिया गया और अब यह कहा जा रहा है कि जब पुराना पैसा दे देंगे तब वाहन को ले जा पाओगे जबकि इसके पूर्व में प्रार्थी के वाहन को वारंटी के अधीन ही सुधार किया गया था और गोपाल जेठानी नेजानकारी देते हुए बताया उस समय मोटर कंट्रोलर खराब हो जाने के कारण वाहन पर लगा कर दिया गया फिर मोटर कंट्रोलर खराब हो गया उस समय वाहन वारंटी पीरियड में होने के बाद भी केसरी ट्रेडर्स रमाकांत गुप्ता के द्वारा पैसा लिया गया और मैकेनिक चार्ज भी लिया गया गया जो नियम के विरुद्ध है और उनके द्वारा बताया गया गाड़ी खरीदने के आठ दिन बाद ही गाड़ी में समस्या हो रही थी इसका आज दिनांक तक वाहन का कोई शुधार नही किया गया जिसके करण केसरी ट्रेडर्स के संचालक रमाकांत गुप्ता के मनमानी से तंग आकर आज दिनांक 8/9/20/25 दिन सोमवार को रेयास मार्केटिंग के संचालक गोपाल जेठानी ने केसरी ट्रेडर्स के वर्कशॉप से खराब स्थिति में वाहन को ढकेल कर अपने ऑफिस में ले आया गया।

Post a Comment

और नया पुराने