अनूपपुर:अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं  मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

दिनांक 09.09.25 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक दीपक बुन्देला के द्वारा बिना नम्बर का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत को परिवहन करते हुए रोका जाकर कार्यवाही की गई, ट्रेक्टर के चालक नारायण राठौर पिता नत्थूलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बरी थाना कोतवाली अनूपपुर व बाहन स्वामी दयालू उर्फ प्रेमलाल राठौर पिता मंगलिया राठौर उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर वार्ड न.11,  थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के विरूद्ध अपराध क्र. 445/25 धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम 130/177(3) एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर बाहन को मय रेत के जप्त किया गया एवं मौके पर अवैध रेत परिवहन करते पाये गये चालक को गिरफ्तार कर वाहन स्वामी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने