शराबी पति ने पत्नी और साले पर किया तलवार से हमला, और खुद जहर पी कर दे दी जान
शहडोल। शहडोल पत्नी मायके गई तो नाराज होकर पति अपने ससुराल पहुंच गया, और धारदार हथियार के साथ अपने जेब में जहर की एक सीसी भी साथ ले गया। ससुराल पहुंचने पर उसने इन सभी चीजों को पहले ही छुपा दी। रात का वक्त था, पति जब घर आया तो पत्नी ने खाना निकाल कर पति को दिया, जब सब सो गए तो शराबी पति रात में उठकर पत्नी पर तलवार से हमला करने लगा,हो हल्ला सुन बीच बचाव करने आया साला भी इस घटना में घायल हुआ है। तेज आवाज सुन आस पड़ोस व परिवार के अन्य सदस्य जागे,और घायल पत्नी एवं साले को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, इधर आरोपी पति ने जेब में रखी जहर की बोतल पी ली और मौत को गले लगा लिया। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरका गांव की है।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी के चरका गांव में यह घटना घटी है। पुलिस के अनुसार संजू उर्फ मनोज कहार ब्यौहारी के कुमारिया गांव का रहने वाला है।
पति पत्नि के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी अपने माइके दो बच्चों के साथ चरका आ गई थी। तभी पति अपने ससुराल चरका पहुंचा और आरोपी मनोज अपने साथ धारदार हथियार एवं जहर की सीसी भी साथ ले गया था। लेकिन उसे उसने ससुराल घर के बाहर की छुपा दी थी। पुलिस के अनुसार मनोज घटना दिनांक को ससुराल शराब के नशे में पहुंचा तो पत्नी ने उसे खाना निकाल कर दिया, और सब सोने चले गए।
रात तकरीबन दो बजे आरोपी संजू उर्फ मनोज जगा और उसने घर के बाहर छुपाई तलवार निकाल कर सो रही पत्नी के पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुन साला भी जाग गया,और उसने बीच बचाव किया, जिससे वह भी घायल हुआ है। घटना की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य भी जागे तो, पत्नी एवं साला गंभीर रूप से घायल थे। तभी घायलों को परिजन अस्पताल ले कर पहुंचे। इधर आरोपी मनोज ने जहर पी कर अपनी जान दे दी।
परिजनों के अनुसार संजू उर्फ मनोज अपनी पत्नी से रोज विवाद करता था,और उससे मारपीट करता था।जिससे परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई थी,और मायके में आकर भी उसने महिला के साथ मारपीट की, घटना के बाद आरोपी घर से बाहर चला गया, लोग उसे छोड़ पहले तो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना उचित समझा, दोनों घायलों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो इधर आरोपी ने खुद जहर पीकर अपनी जान दे दी है। परिजनों के अनुसार बच्चों के सामने पति ने अपने पत्नी और साले पर तलवार से हमला किया था।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मनोज जिसने जहर खाकर अपनी जान दी है। उसने अपनी पत्नी और साले को घायल किया था। तलवार जप्त की गई है।
शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

إرسال تعليق