सीसीटीवी की निगरानी में संचालित होगा शिवरीनारायण का दस दिवसीय नवरात्रि दशहरा मेला..
नवरात्रि दशहरा मेले की तैयारियों के संबंध में नगर पंचायत में एसडीएम ने ली समीक्षा बैठक..
तुला राम सहीस स्वतंत्र पत्रकार छत्तीसगढ़
शिवरीनारायण। नगर में आयोजित होने वाले नवरात्रि दशहरा मेला की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत के सभागार कक्ष में जांजगीर एसडीएम सुब्रत प्रधान ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। एसडीएम सुब्रत प्रधान ने कहा कि नगर में आयोजित होने वाले दस दिवसीय नवरात्रि दशहरा मेले की निगरानी के लिए मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्लास्टिक का उपयोग करने वालो पर नगर पंचायत कार्रवाही करेगी।मेले में आए लोगों की सुरक्षा व ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था पुलिस प्रशासन करेगी।मेले में साफ सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था नगर पंचायत करेगी। एसडीएम ने दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों व वालिंटियरो के आई कार्ड नगर पंचायत व थाना प्रभारी के पास जमा करने के निर्देश दिए। मेले में आने जाने वाले लोगों के लिए चिन्हित जगहों पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीडब्ल्यूडी व वन विभाग द्वारा बेरिकेटिंग की जाएगी। मेले में आए हुए लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में डॉक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। एसडीएम सुब्रत प्रधान ने बारिश के मौसम के कारण महानदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे नौकाविहार में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए महानदी में नौका विहार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मेला में विद्युत व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए विद्युत विभाग को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मेले में पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग को जिम्मेदारी दी गई। मेले में टूरिंग टॉकीज के संचालको को टॉकीज परिसर में नियमित साफ सफाई व दवाई का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार संजय बरेठ,थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, सीएमओ कन्हैया निर्मलकर,खरौद सीएमओ देवांगन,नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत सहित जनप्रतिनिधि, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे।

إرسال تعليق