शहडोल:लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने किया खुलसा, दो सगे भाई के साथ दोस्त निकला चोर, 30 लाख का माल बरामद

लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने किया खुलसा, दो सगे भाई के साथ दोस्त निकला चोर, 30 लाख का माल बरामद 

फरीद खान कि खास रिर्पोट 

शहडोल। शहडोल सोहागपुर पुलिस ने 30 लाख से अधिक की चोरी मामले पर 72 घंटे के अंदर आरोपियों को दूसरे प्रदेश जाकर आरोपियों की पहचान की, और उन्हें  गिरफ्तार कर चोरी हुए जेवरात एवं नगद रुपए बरामद कर लिए हैं। चोरी की घटना उस दौरान हुई जब महिला किचन में खाना बना रही थी, और पति घर से बाहर था,तभी पड़ोस में रहने वाले तीनों चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और अलमारी में रखें नगद एवं कीमती जेवर लेकर चोर फरार हो गए थे। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र में हुई थी।

पुलिस के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पास रहने वाले सिद्ध गणेश शुक्ला वार्ड नंबर 4 के घर यह चोरी की वारदात 10 नवंबर को हुई थी। घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार को लगी तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी, सूचना के तत्काल बाद ही सोहागपुर थाना प्रभारी ने दो विशेष टीमों का गठन किया क्योंकि चोरी बड़ी थी।

सूचना के बाद घटनास्थल थाना प्रभारी एवं उनकी टीम पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए, जिस पर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज पर कुछ संदेही आते जाते दिखाई दिए। और पुलिस की कहानी फिर वहीं से शुरू हो गई। 

सीसीटीवी में जो संदेही पुलिस को दिखाई दिए वह आदतन अपराधी थे। कई मामले आरोपियों पर दर्ज है,थाना प्रभारी ने उनका पता लगाना शुरू कर दिया, पुलिस को पता लगा कि तीनों लोग बनारस भाग गए हैं। तभी पुलिस को पूरा संदेह हो गया कि चोरी करने वाले यही तीन चोर हैं।पुलिस टीम बनारस पहुंची जिसकी भनक आरोपियों को लग गई, आरोपी वहां से फिर शहडोल भाग गए,पुलिस वापस शहडोल पहुंची, और बाणगंगा के पास से आरोपियों को धर दबोचा गया।पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी हर्षित द्विवेदी हरे कृष्ण द्विवेदी जो दोनों सगे भाई हैं। एवं वीरेंद्र वर्मा उर्फ मंकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए बरामद किए हैं। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई गई है।

थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया

तीनों चोरों का घर पीड़ित के घर के  पास है। आरोपी  काफी दिनों से उस घर में चोरी करने के लिए रेगी कर रहे थे,मौका मिलते ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर अब जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم