शहडोल-रीवा रोड के ब्लैक स्पॉट पर पुलिस-एमपीआरडीसी की संयुक्त निरीक्षण कार्रवाई
शहडोल। शहडोल यातायात पुलिस द्वारा एमपीआरडीसी के एजीएम विष्णु वास्कले एवं उनकी टीम के साथ शहडोल–रीवा रोड (प्रादेशिक राजमार्ग) पर स्थित विभिन्न ब्लैक स्पॉट का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में राजाबाग चौराहा, मेडिकल चौराहा, निपानिया, दीया-पीपर तथा सेमरा तिराहा सहित चिन्हित स्थानों पर बढ़ती दुर्घटनाओं के कारणों का मूल्यांकन किया गया। एमपीआरडीसी द्वारा इन स्थानों पर सोलर ब्लिंकर, Accident Prone Zone जैसे चेतावनी बोर्ड, साइड शोल्डर भराव, सर्विस रोड पर सावधानी सूचक बोर्ड तथा झाड़ी कटिंग जैसे शॉर्ट टर्म सुधारात्मक कार्य करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जहां संकेतक बोर्ड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, वहां उन्हें पुनः पेंट या मरम्मत कराया जाएगा।
चूंकि शहडोल–ब्यौहारी मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसलिए एमपीआरडीसी द्वारा फिलहाल दीर्घकालिक सुधार उपायों के स्थान पर तात्कालिक शॉर्ट टर्म परिशोधन कार्य किए जाएंगे, ताकि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तुरंत सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके। शहडोल पुलिस आमजन से अपील करती है कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर विशेष सतर्कता बरतें तथा यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें।

إرسال تعليق