शहडोल:बी.एस.सी नर्सिंग का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत शिवानी पैरामेडिकल कालेज शहडोल

बी.एस.सी नर्सिंग का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत शिवानी पैरामेडिकल कालेज शहडोल

शहडोल।  शिवानी पैरामेडिकल इंस्टीटयूट शहडोल में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग बैच 2022 छात्र/छात्राओं के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर द्वारा कल जारी किया गया जिसमें सत्र 2022 मे अध्ययनरत 59 छात्र/छात्राओं मे से 58 छात्र/छात्रा उत्तीर्ण हुए जिसमें 80 प्रतिशत अंक पाकर छात्रा महक बी प्रथम स्थान में 79 प्रतिशत अंक पाकर छात्रा अनुसुइया राठौर दूसरे स्थान पर एवं 77 प्रतिशत अंक पाकर छात्रा मुस्कान कुशवाहा और रोशनी केवट तीसरे स्थान पर रही। सबसे बड़ी खुशी की बात यह रही कि अन्य सभी छात्र/छात्राओं में से किसी का भी परीक्षा परिणाम 60% से कम नही है। संस्था के संचालक डा.डी.के.द्विवेदी जी ने सभी छात्र/छात्राओं को बहुत बहुत बधाई देते हुए मिठाई खिला कर स्वागत किया एवं उनके बैच की क्लास टीचर्स प्रीती विश्वकर्मा को बहुत बहुत बधाई दी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य मंगला श्रीवास, प्रोफेसर निष्ठा सिंह, प्राध्यापक सुनील प्रजापति, प्राध्यापक उजमा कुरैशी, खुशबू सोनी, अनुराधा सोनी, उमा वर्मा, रमा सिंह, नैना सिंह, दीपांजली पटेल, काजल पाल, सीता सिंह, पूजा कुशवाहा एवं सत्र 2022 की क्लास टीचर प्रीती विश्वकर्मा उपस्थित रही।

Post a Comment

أحدث أقدم