थाना व्यौहारी पुलिस द्वारा लूट व मारपीट के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। थाना ब्यौहारी अंतर्गत 2 नवंबर 25 को फरियादी उमेश कुमार गौतम निवासी जोरा, थाना ब्यौहारी, शहडोल द्वारा थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी चाय-नाश्ते की दुकान में प्रभात पटेल, हैप्पी दूबे, आशीष साकेत एवं उदय पाण्डेय पहुँचे। सामान लेने के बाद पैसा न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला किया, कट्टा जैसी वस्तु दिखाकर डराया, मारपीट की तथा दुकान के गल्ले से लगभग 15,000 रुपये लूट लिए।
रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी में सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त आरोपियों की पतासाजी पर लग गई। उक्त शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 1- प्रभात पटेल पिता कीर्ति प्रसाद पटेल उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 भोगिया व्यवहारी थाना व्यवहारी जिला शहडोल, 2- हैप्पी दुबे पिता राकेश दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 न्यू बरौंधा ब्यौहारी, 3- उदय पांडे पिता नारायण पांडे उम्र 21 वर्ष निवासी साइन मंदिर के पास आधार ताल थाना आधार ताल जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.11.25 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 5,050 बरामद किये गये है। उक्त घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता-तलाश ब्यौहारी पुलिस द्वारा की जारही है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उ.पु.अ. (प्रशि.) श्रशभ छारी के नेतृत्व में उ.नि. वीरेन्द्र तिवारी, सउनि. गया प्रसाद कन्नौजे, प्र.आर. पुरषोत्तम, आर. पंकज एवं आर. राजीव की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें