कलेक्टर ने जर्मनी से पहुंचे अतिथियों का किया गर्मजोशी से स्वागत,भेंट की स्मृति चिन्ह
शहडोल। शहडोल की “मिनी ब्राजील” के नाम से प्रसिद्ध धरती पर पहुंचे जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, कौशिक मौलिक और मैन्युअल स्केफर का कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भारतीय संस्कृति के अनुसार गर्मजोशी से स्वागत किया।
कलेक्टर ने अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें फूल माला पहनाई, शाल ओढ़ाई, तथा गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं फुटबॉल भेंट कर आत्मीयता प्रकट की।
जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने भी अपनी पारंपरिक शैली में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं विचारपुर में फुटबॉल खेल की नींव रखने वाले फुटबॉल खिलाड़ी सुरेश कुंडे का स्वागत कर भारतीय आतिथ्य के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सहायक संचालक खेल रईस अहमद, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से अजय सोंधिया, राजीव श्रीवास्तव, अनिल सिंह (कोच), लक्ष्मी सहीश, सीताराम सहीश, रहीम खान, नीलेंद्र कुंडे, नरेश कुंडे, जसराम साहू, रजनी सिंह, पुष्पराज सिंह, मीडियाकर्मी तथा बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी और कोच उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें