शहडोल:शहडोल में तीन दिवसीय हैप्पीनेस एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन

शहडोल में तीन दिवसीय हैप्पीनेस एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन

शहडोल। स्थानीय सिंधी धर्मशाला में ब्रह्माकुमारी संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय हैप्पीनेस एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन 7, 8 एवं 9 नवंबर 2025 को किया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 8:30 बजे तक तथा सायं 6:30 से रात्रि 8:00 बजे तक सत्र आयोजित होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में  बी. के. राखी दीदी उपस्थित रहेंगी, जो प्रतिभागियों को आंतरिक शांति, सकारात्मक सोच एवं जीवन में आनंद बनाए रखने के सरल उपाय बताएंगी।

शिविर का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने तथा ध्यान एवं आत्मचिंतन के माध्यम से खुशहाली प्राप्त करने की प्रेरणा देना है। आयोजकों ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होकर लाभ लेने का आग्रह किया है।

Post a Comment

और नया पुराने