पंचगाँव में परिवार पर हमले और धमकी का मामला, पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की
शहडोल। शहडोल जिले के पंचगाँव में एक परिवार ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार 18 नवंबर 2025 को बबूल का पेड़ काटने से मना करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित व उसकी पत्नी से मारपीट की। इस घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराने के बाद आरोपी लगातार रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी उसकी पुत्रियों के साथ अश्लील हरकत करने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वे स्कूल और ट्यूशन नहीं जा पा रही हैं। आरोपियों द्वारा गाली-गलौज, झूठे आरोप फैलाने और रात्रि में घर पर हमला करने की कोशिश की शिकायत भी की गई है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि किसी अनहोनी की जिम्मेदारी आरोपियों की होगी।

एक टिप्पणी भेजें