वानखेड़े स्टेडियम में फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी की मौजूदगी ने माहौल को पूरी तरह उत्सव में बदल दिया
मुंबई महाराष्ट्र। वानखेड़े स्टेडियम में फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी की मौजूदगी ने माहौल को पूरी तरह उत्सव में बदल दिया।
मेसी को देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर ओर जबरदस्त उत्साह नजर आया।
इस खास मौके पर कई फिल्मी सितारे भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, जिन्हें देख दर्शकों का जोश और बढ़ गया। मेसी के मैदान में उतरते ही तालियों और नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। खेल के साथ-साथ सितारों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट, ए के सिंह

एक टिप्पणी भेजें