शहडोल:क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दिलाने आगे आई श्री राजपूत करणी सेना — आर.के.टी.सी. कंपनी से की मुलाकात

क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दिलाने आगे आई श्री राजपूत करणी सेना — आर.के.टी.सी. कंपनी से की मुलाकात

शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश मंत्री देवी सिंह सेंगर एवं संगठन के पदाधिकारियों ने आर.के.टी.सी. बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के जीएम विवेक पाठक से शिष्टाचार मुलाकात कर ईसीएल क्षेत्र से लगे गांवों की समस्याओं को विस्तार से रखा। इस दौरान उन्होंने मांग की कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

सेंगर ने बताया कि करणी सेना लगातार ईसीएल कोयलांचल क्षेत्र में कार्यरत सभी कंपनियों से यह आग्रह करती आई है कि जब कंपनियाँ स्थानीय भूमि एवं प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर रही हैं, तो क्षेत्र के लोगों का पहला अधिकार बनता है कि उन्हें प्राथमिकता के साथ रोजगार और विकास के अवसर दिए जाएँ।

उन्होंने कहा कि कंपनियों को न केवल रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए, बल्कि सीएसआर मद से आसपास के गांवों में विकास कार्य, स्वच्छता, गरीबों की आजीविका, मेडिकल सहायता और पर्यावरण संरक्षण जैसे मूलभूत कार्य भी सुनिश्चित करने होंगे।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा स्थानीय लोगों की उपेक्षा किए जाने पर श्री राजपूत करणी सेना द्वारा कई बड़े आंदोलन किए जा चुके हैं, जिसके बाद कंपनियों को संगठन की मांगें मानने को मजबूर होना पड़ा था।

वहीं, आर.के.टी.सी. कंपनी के जीएम विवेक पाठक ने करणी सेना के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि कंपनी हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم