शहडोल:मतगणना स्थल पर पहचान पत्र आवश्यक, प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी प्रारंभ

मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न 

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में मतगणना संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन की मतगणना जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से होगी। मतगणना के पहले चरण में पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ होगी, प्रातः 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। बैठक में बताया गया कि मतगणना स्थल में प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारम्भ होगा, मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु मतगणना स्थल के लिए बनाए गए पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। बैठक में बताया गया कि मतगणना स्थल में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा, सभी अभ्यर्थी एवं उनके गणना एजेंट निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें एवं मतगणना में सहयोग प्रदान करेंगे। 

       बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, निर्वाचन सुपरवाईजर संजय खरे, रिटर्निंग अफिसर एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

أحدث أقدم