महाविद्यालय जयसिंहनगर में जिला स्तरीय क्रिकेट चयन प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन
शहडोल। अंतर जिला स्तरीय पुरुष जिला स्तरीय क्रिकेट चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह मध्य प्रदेश जन सन्देश चीफ ब्यूरो, एवं राकेश गुप्ता श्रमजीवी पत्रकार रहे। दोनों अतिथि, प्राचार्य महोदय डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार शुक्ला और उपस्थित सभी क्रीड़ाधिकारी सबसे पहले सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किये और टॉस के बाद मैच प्रारम्भ हुआ। डॉ यदुवीर मिश्रा ने मंच का संचालन किया और सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
दो नॉक आउट मैच क्रमशः शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर एवं शासकीय महाविद्यालय चंदिया, शासकीय महाविद्यालय अनूपपुर एवं शासकीय महाविद्यालय उमरिया के बीच खेला गया जिसमें जयसिंहनगर और उमरिया की टीम विजयी रही। आज के दिवस का पहला सेमीफाइनल शासकीय महाविद्यालय उमरिया एवं शासकीय महाविद्यालय कोतमा के बीच खेला गया जिसमें कोतमा की टीम जीत हासिल करके फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इस सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. जीतेन्द्र सिंह धुर्वे, श्यामबली कुमार ग्रन्थपाल शासकीय महाविद्यालय जैतहरी रहे। जिन्होंने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरा सेमीफाइनल कल सुबह 10 बजे से शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर एवं शासकीय महाविद्यालय बुढ़ार के बीच खेला जायेगा। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में श्री मनीष नामदेव क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय वेंकट नगर और धीरेन्द्र वर्मा जयसिंहनगर एवं कमेंटटर भूपेश वंशपाल स्कोरर विजय सिंह शिब्बू यादव ग्रेसी सोनी रहे। आज के मैच में अनूपपुर से क्रीड़ाधिकारी रामायण वर्मा, चंदिया से डॉ.धर्म शर्मा, बिजुरी से डॉ. रामधारी जायसवाल, उमरिया से जीतेन्द्र कुमार कोतमा से ममतेश पवार और डॉ अमित निगम राजनगर से आनंद मिश्रा और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र -छात्रा उपस्थित रहे। कल दोपहर 1.0 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
إرسال تعليق