शहडोल:महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एडीजी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एडीजी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

शहडोल। 29 दिसंबर 23 को शंभूनाथ विश्वविद्यालय जिला शहडोल में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल म.प्र.  मंगूभाई पटेल  के भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए, आज  27 दिसंबर 23 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन  डी.सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा शंभूनाथ विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्हीआईपी रूट, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था एवं जमुई हैलीपैड आदि का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये एवं विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राम शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, उपुअ. महिला सुरक्षा अंकिता शुल्या, एसडीओपी धनपुरी  अभिनव मिश्रा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم