शहडोल:जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु मतगणना पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न

 प्रत्याशियों के परिणाम घोषित, वितरित किये प्रमाण-पत्र

शहडोल। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज शहडोल जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जैतपुर, ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर की मतगणना जिला मुख्यालय के शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज में शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। 

        विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज हुई मतगणना में जयसिहंनगर विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मनीषा सिंह, जैतपुर विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयसिंह मरावी एवं ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शरद जुगलाल कोल विजय घोषित किये गए, जिन्हें रिटर्निग अफिसरों द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी  की विजय प्रत्याशी श्रीमती मनीषा सिंह को जयसिंहनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर श्रीमती प्रगति वर्मा ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी के विजय प्रत्याशी जयसिंह मरावी को जैतपुर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी के विजय प्रत्याशी शरद जुगलाल कोल को ब्यौहारी विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर नरेंद्र सिंह धुर्वे ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया।

    इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

أحدث أقدم