शहडोल:पटवारी के परिवार न्याय दिलाने के लिए : करणी सेना उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सौंपा ज्ञापन

पटवारी के परिवार न्याय दिलाने के लिए: करणी सेना उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सौंपा ज्ञापन 

शहडोल। पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल (म.प्र.) को जिले में हो रही निरन्तर आपराधिक घटनाओं एवं अवैध करोबार पर सक्त कार्यवाही हेतु, ज्ञापन देकर कर कार्यवाही की  मांग।

1. शहडोल जिले मे निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के चलते हत्या जैसी गंम्भीर वारदात हो रही है। जिनमें से दीपावली के दिन थाना कोतवाली शहडोल के अन्तर्गत जुऐ के अवैध करोबार के चलते दोहरी हत्या को खुलेआम आपराधिको ने अंजाम दिया और हाल ही मे रेत के अवैध करोबारियों ने एक ऑन डियूटी पटवारी को ट्रैक्टर के नीचे रौदकर उसकी हत्या कर दी। इसी प्रकार से निरन्तर जिले मे आपराधिक घटनाये हो रही है। जिस पर अंकुश नही लग रहा है। जो कि जिले के प्रशासनिक व्यवस्था का कमजोर होना दर्शित करता है।

2. जिले के माफियों राज हावी है अवैध करोबारी लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्ति है, जिसके चलते 25 नवम्बर की रात दंबग रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर से कुचल कर निर्भय हत्या कर दी अतः श्री राजपूत करणी सेना उच्च स्तरीय जांच मांग करता है, साथ ही दिवंगत पटवारी के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग भी करता है। निष्पक्ष कार्यवाही ना होने की दशा में संगठन उक्त अन्दोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم