शहडोल:भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम संबंधी बैठक संपन्न

 भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम संबंधी बैठक संपन्न


शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आज कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के सभी मंदिरों की साफ सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी मंदिरों में दीपोत्सव, एलईडी के माध्यम से रामचरित्र के चलचित्र प्रदर्शन  हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

बैठक के दौरान  विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर  अरविंद शाह,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, समाज सेवी कमल प्रताप सिंह, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद विवेक पाण्डेय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

أحدث أقدم