शहडोल:बाणगंगा मेला नषे के हालत में झूला ऑपरेट करने वाले

 झूला संचालक के विरूद्ध शहडोल पुलिस की कार्यवाही



शहडोल। शहडोल नगर के बाणगंगा मेला मैदान में 07 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 जनवरी 2024 को बाणगंगा मेला के झूला सेक्टर में आकाष झूला संचालक राजकुमार मिश्रा एवं अनिल कोल के द्वारा नषे के हालत में झूले का संचालन कराया जा रहा था एवं मानव जीवन को संकट में डाल कर झूला का संचालन लापरवाही पूर्वक किया जा रहा था। 

    फरियादी हारून रषीद खान पिता स्व. हबीब खान निवासी वार्ड नंबर 21 गुरूनानक चौक शहडोल की रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में झूला संचालक राजकुमार मिश्रा एवं झूला ऑपरेटर अनिल कोल के विरूद्ध अपराध क्र 14/23 धारा 294, 287 ता.हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना सोहागपुर द्वारा आरोपियो को गिरफतार कर आकाष झूले का संचालन बंद करवाया गया। 

17 जनवरी 2024 को मेले के समस्त झूला संचालको से थाना प्रभारी द्वारा चर्चा कर झूलो का निरीक्षण किया गया एवं झूले संचालन हेतु जारी किये गये गाईड लाईनो का पालन करने हेतु समझाईस दी गई। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में उनि. आनंद झारिया, प्र.आर. अरविंद प्यासी, आरक्षक हीरा लाल मेहरा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم