प्रभु श्री राम के पोस्टर निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया
शहडोल। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार आज 18 जनवरी 2024 को शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में शासन द्वारा निर्धारित आज के कार्यक्रम में स्लोगन एवं प्रभु श्री राम के पोस्टर निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग 360 छात्रों की उपस्थिति में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने स्लोगन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी तथा लगभग 50 छात्राओं ने प्रभु श्री राम की मनमोहक छवि पोस्ट निर्माण के रूप में बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ममता पांडेय, डॉ यदुवीर मिश्रा, सुश्री दीपक रानी मिश्रा, महेंद्र साकेत वीरेंद्र कुमार मोहम्मद शेख आतिफ एवं विवेक कुमार पाठक का योगदान सराहनीय रहा।
Post a Comment