श्री राम की समाजिक समरसता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया
शहडोल। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के लगनशील एवं ऊर्जावान प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम के तृतीय दिवस के अवसर पर राम की समाजिक समरसता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य के आशीर्वचन से प्रारंभ हुआ प्राचार्य जी द्वारा श्री राम शब्द महत्ता ;रामचरित मानस के दोहों पर प्रकाश डालते हुए राम मंदिर की ऐतिहासिक महत्व और मंदिर की विशेषता के बारे में बताया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ.ममता पांडेय, डॉ. यदुवीर मिश्रा, प्रो. गजेंद्र परते, डॉ.अर्चना जायसवाल, विवेक पाठक, सुश्री दीपक रानी मिश्रा, भागवत राज बरमाईया महेंद्र साकेत, ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतिभागी गण दिव्या पयासी, वंशिका दुबे, दुर्गा पायसी, आरती नामदेव, गौरव पांडेय, आशीष साहू, संध्या सिंह, अपर्णा सिंह, प्रीति यादव, वंदना सिंह, हरप्रसाद पाल हैं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. यदुवीर मिश्रा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सुश्री दीपक रानी मिश्र द्वारा किया गया।
Post a Comment