शहडोल पुलिस ने अवैध खनिज रेत का परिवहन करते 05 ट्रैक्टर को किया जप्त
शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत 01 फरवरी 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेजहाई में कुछ व्यक्ति ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन कर रहे है। सूचना पर जैतपुर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो 02 ट्रेक्टर मय रेत लोड आते दिखे पुलिस को आता देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। जिस पर जैतपुर पुलिस द्वारा उक्त दोनों ट्रेक्टर क्रमशः एमपी. 18 जीबी 2123 एवं बिना नम्बरी ट्रेक्टर को मय रेत लोड जप्त कर अज्ञात आरोपी चालकों के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर के नेतृत्व में प्र.आर. नारेन्द्र सिंह एवं हरपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी प्रकार
थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत 02 फरवरी 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटासी में सोन नदी से कुछ ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचे तो तीन ट्रेक्टर एमपी 18 एए 6898, एमपी 18 एबी 3728 एवं एमपी 18 एबी 2420 मय रेत लोड मिले। टैªक्टर चालकों से पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम क्रमशः विनित द्विवेदी निवासी जरवाही, प्रेमा नायक निवासी ग्राम पटासी एवं मोनू परिहार निवासी ग्राम पटासी का होना बताये। आरोपी चालकों से रेत संबंधी दस्तावेज मांगने पर उन्होनें कोइ वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा उक्त वाहनों को मय रेत लोड जप्त कर सभी आरोपी चालकों के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर के नेतृत्व में सउनि. रतिराम, प्रआर. विजय सिंह एवं रामनिवास पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment