कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
शहडोल। 01 फरवरी 2024 को फरियादी विजय कुमार गुप्ता पिता श्री शंकर प्रसाद गुप्ता उम्र 31 साल नि. ग्राम कठार थाना मानपुर जिला उमरिया (म.प्र) का थाना उपस्थित आकर रिपोट लेख कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल क्रमांक MP 15 MQ 6526 HF डिलक्स कीमती 40,000 रूपये चोरी कर ले गया की रिर्पाेट पर अपराध क्रमाक 66/2024 धारा 457,380 ताहि का कायम कर आरोपी की पता तलाश किया गया जो आरोपी नरेश उर्फ छोट लाल यादव पिता स्व. चोखेलाल यादव उम्र 35 साल निवासी पुट्टीवाड़ा सिंहपुर रोड शहडोल को दस्तयाब कर आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक MP 15 MQ 6526 HF डिलक्स बरामद कर जप्त किया गया है व आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
Post a Comment