शहडोल:अमलाई पुलिस ने 60 क्विंटल कोयला के साथ 04 कोयला चोरों को किया गिरफ्तार

 अमलाई पुलिस ने 60 क्विंटल कोयला के साथ 04 कोयला चोरों को किया गिरफ्तार

अजय केवट की खास रिपोर्ट

शहडोल। 16 फरवरी 2024 को थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दौरान कस्बा भ्रमण मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति बडी मात्रा में कोयले की चोरी कर रामपुर के जंगल में छिपाकर रखे है। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देने पर रामपुर के जंगल में लगभग 60 क्विंटल कोयला एवं चार आरोपी क्रमशः 01. नत्थू लाल केवट पिता गोरेलाल केवट, 02. महेन्द्र तिवारी पिता जीवन तिवारी, 03. उमेश रैदास पितारामनाथ रैदास एवं 04. सुखनन्दन चैधरी पिता हरिदास चैधरी के साथ पाये गये आरोपियों से कोयले के बारे में पूछताछ करने पर वताया कि आरोपी उक्त कोयले को रामपुर बटुरा ओपन कास्ट यार्ड से चोरी करके लाये है। जिससे उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से उक्त अबैध कोयले को जप्त कर आरोपियों के विरूद्व भादवि. एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 

    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरी. जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सउनि. शिवनारायण प्रजापति, प्र.आर. दशरथ प्रजापति, रामप्रसाद पाटले, आर. गुलाब सिंह, एवं आर. प्रिंस कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Post a Comment

أحدث أقدم