शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
शहडोल। 20 फरवरी 2024 को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी रहे आपने स्वीप प्लान के संबंध में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को काफी विस्तार से समझाया प्रथम मतदाता कैसे बना जाता है, क्या प्रक्रिया है, बीएलओ की क्या भूमिका है, गूगल ऑनलाइन से कैसे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, किसी भी रिकॉर्ड की आवश्यकता है, या नहीं इसको भी आपने विस्तार से समझाया, द्वितीय वक्ता - मतदाता जागरूकता अभियान के संयोजक राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लवकुश दीपेंद्र ने अपनी बात लोकतंत्र के आशय को समझाते हुए रखी आपने एक वोट की कीमत का क्या महत्व है उदाहरण देकर समझाया सरकार निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने से हम कहीं चूक ना जाएं, सरकार मनी पावर वालों की, दबंगों की, बाहुबलियों की ना बन जाए, इसलिए वोट करने या अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करें, आपने एक स्लोगन, "न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, का आशय भी विस्तार से समझाया कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. मंगल सिंह अहिरवार हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ.ममता पांडे, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ.उत्तम सिंह, डॉ.गजेंद्र परते,डॉ. वीरेंद्र कुर्मी, डॉ. भागवत राज बरमैया, डॉ. महेंद्र साकेत, डॉ. यदुवीर प्रसाद मिश्रा, डॉ. राजकुमार प्रजापति, डॉ. अंकिता पटेल सभी की गरिमामई उपस्थित रही l
إرسال تعليق