96 सीसी नशीली कोरेक्स सिरफ बरामद
थाना देवलोंद एवं धनपुरी में एन.डी.पी.एस. एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अवैध नशे के तस्करों, व्यापारियों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है।
थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत 06 फरवरी 2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रीवा तरफ से ब्यौहारी तरफ दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से अबैध नशीली दवा लेकर बेचने की फिराक में जाने वाले है सूचना पर देवलोंद पुलिस द्वारा नगरपालिका बाणसागर बैरियर तिराहा पर पहुॅचकर नाकाबंदी किए कुछ समय इंतजार करने के वाद दो व्यक्ति हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक MP 17 NB 7366 से आते दिखे जिन्हें रूकवाकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01.सर्वेश कुमार शुक्ला पिता रमेश कुमार शुक्ला निवासी रीवा एवं साथ में बैठे व्यक्ति का नाम सौरभ तिवारी निवासी रीवा का होना वताये जिनके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 80 नग नशीली कफ सिरफ कीमती 13,600 रूपये की होना पायी गई। उक्त नशीली कफ सिरफ के वारे में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना वताये। जिससे उक्त नशीली कफ सिरफ दवाओं को जप्त कर आरोपियों के विरूद्व NDPS ACT एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवलोंद के नेतृत्व में उनि0 हरिभान सिंह परस्ते,सउनि0 जवाहरलाल राय, प्र0आर0 प्रदीप द्विवेदी, आर0 संदीप मिश्रा एवं जितेन्द्र मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार थाना धनपुरी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति कुंवारी खदान धनपुरी नं. 01 में पिडू बैग में अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बिक्री करने रखे बैठा है की सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी पुष्पराज सिंह उर्फ करन सिंह पिता स्व. गेंदा सिंह उम्र 21 साल निवासी गोप चौराहा धनपुरी को पकड़ कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन, 16 शीशी WINCEREX कफ सीरप एवं नगदी 2750 रूपये कुल कीमती 25,630 रूपये का मसरूका जप्त किया गया आरोपी के विरूद्व NDPS ACT एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह चंदेल के साथ सउनि भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. दिनेश सिंह, आर, बरिन्द्र, मनोज कुमार, राजेश सौर, अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Post a Comment