शहडोल:जिले में संचालित बसो का किया गया औचक निरीक्षण

शहडोल पुलिस का विशेष अभियान 

यातायात पुलिस द्वारा 20 बसों को किया गया चेक 

08 बसों में कमी पाये जाने पर की गई कार्यवाही

शहडोल। जिला शहडोल पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत दिनांक 07 फरवरी 24 को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा सभी बसों के चालकों के लायसेंस, परमीट, फिटनेस, बीमा, PUC स्पीड गवर्नर, CCTV कैमरे, फर्स्टदृएड-बाँक्स, पेनिक बटन, इमरजेंसी गेट आदि की सूक्ष्मता से लगभग 20 बसों को चेक किया गया जिनमें से 08 बसों में कमी पाये जाने पर उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की गई एवं 55 अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में 21,100/- रूपये समंस शुल्क वसूल किया गया कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए नियमों का पालन करने हेतु कड़ाईपूर्वक निर्देशित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post