शहडोल:बुढार पुलिस की बड़ी कार्यवाही डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

बुढार पुलिस की बड़ी कार्यवाही डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश


अजय केवट की रिपोर्ट 

शहडोल । शहर में हो रही डीजल चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बुढ़ार पुलिस टीम द्वारा 03 डीजल चोर मय डीजल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो एवं एक मोटर सायकल को जप्त गिरफ्तार किया गया है

घटना का संक्षिप्त विवरण - 

फरियादी पटवारी यादव पिता स्व. भोली यादव उम्र 53 वर्ष नि. समदा टोला पकरिया थाना बुढार जिला शहडोल थाना आकर रिपोर्ट किया कि ग्राम लालपुर में उसका ट्रक घर के सामने खड़ा था रात में अज्ञात चोरो ने टंकी तोड़कर डीजल चुरा लिया है जिस पर थाना बुढ़ार में अप.क्र. 90/24 धारा 382, 34 ता.हि. 25(बी) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पता-तलाश आरोपी -    

दौरान विवेचना तलाश पतारसी के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी मिली जिसके अंदर डीजल से भरा केन डब्बे (जरीकेन) एवं अन्य डीजल चोरी करने का सामान मिला जिसमें 03 व्यक्ति मनोज लोनी पिता मोहन लोनी एवं किस्सू उर्फ टीकम लोनी पिता बब्बू लोनी दोनो निवासी सेमरा एवं एक अन्य नाबालिक मिला जिससे पूछताछ किया गया तो उक्त आरोपियों ने चोरी करना कबूला तब आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि आरोपीगणों द्वारा एक अन्य चोरी पूर्व में भी थाना बुढ़ार क्षेत्र जिसके विरू0 पूर्व से अपराध पंजीबद्ध था। जिस पर आरोपियों के कब्जे से करीबन 100 लीटर डीजल घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्र. MP66T2217 व मो.सा. क्र. MP18ZC2482 कुल कीमती 10 लाख रुपये जप्त किया गया है। 

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक साथी सूरज बैगा अभी फरार है जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है, पूछताछ पर पता चला कि रात में एकांत खड़ी गाड़ियो की टंकी तोड़कर डीजल चुराते थे। अगर कोई घटना में विरोध करते तो उनको हथियार से डराते धमकाते थे, इस तरह प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का भी इजाफा किया गया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है जहाँ-जहाँ डीजल सप्लाई करते थे उनकी भी विवेचना जारी है। 

जप्त मशरूका -  बोलेरो वाहन क्रं.MP66T2217

                मो.सा. क्रं0. MP18ZC2482

                100 लीटर डीजल 


गिरफ्तार आरोपी -     

1. मनोज लोनी पिता मोहन लोनी निवासी सेमरा

2.किस्सू उर्फ टीकम लोनी पिता बब्बू लोनी निवासी सेमरा

3. अपचारी बालक 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त डीजल चोर गिरोह पर्दाफाश में थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल के नेतृत्व में उनि.गोविन्द भगत, सउनि.मन्नू सिंह, प्र.आर.चेतराम,जगत सिंह, आर. शिशिर सिंह, आशीष, कृष्णनारायण व अक्षय की का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post