बुढार पुलिस ने 74 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जप्त
अजय केवट की रिपोर्ट
शहडोल। 02 फरवरी 2024 को दौरान कस्बा भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चन्नौडी में एक महिला रोड़ किनारे अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखे बैठी है मुखबिर सूचना सूचना पर उक्त स्थान पर पहुंचकर देखा तो एक महिला ग्राम चन्नौडी में रोड़ किनारे 02 खाकी रंग के कार्टून रखे मिली जिसमें मैक डवल एवं गोवा कम्पनी के 74 क्वार्टर रखे थे जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रूपये है। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गीता बाई ढीमर पति स्व. राजू ढीमर उम्र 60 साल निवासी ग्राम चन्नौडी थाना बुढार की होना बतायी जिससे उक्त शराब के सम्बंध में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना एवं उसने बताया कि उक्त अबैध शराब को सौरभ भदौरिया द्वारा बेचने के लिए दिया गया है। जिससे उक्त शराब को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरूद्व धारा 42, 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार निरी. संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि. गुलाम हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment