आयुष्मान को आधार से अपडेट करने हेतु ग्राम पंचायतों में लगाएं कैंप- कलेक्टर
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज समयावधी पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले में बन रहे आयुष्मान कार्डों की जानकारी ली, साथ ही आयुष्मान कार्ड को आधार कार्ड से अपडेट कराने के निर्देश भी दिए। उन्होनंे कहा कि ऐसे ग्राम पंचायतों को चिन्हित करें जहां आयुष्मान कार्डों को आधार से आपडेट करने का कार्य अधिक रह गया है, उन चिन्हित ग्राम पंचायतों में आयुष्मान को आधार से अपडेट करानें के लिए कैंप लगाए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने पेंशनधारियों के बैंक खाते के ईकेवाईसी की जानकारी ली, एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि पेंशनर्श की ईकेवाईसी का काम प्राथमिकता के साथ कराएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सीएम.हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में कोई भी लंबित प्रकरण न रहें प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने राजस्व महा अभियान के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के तहत हो रहे कार्याें में विशेष ध्यान दें साथ ही उन्होनंे कहा कि राजस्व अभियान के तहत हो रहे नक्सा तरमीम, बी-1, नामांतरण एवं पट्टे का कार्य प्राथमिकता के साथ करें।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, जिला कोषालय अधिकारी राममिलन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment