शहडोल:ग्राम बरकछ में हुई बालक की हत्या के घटनास्थल का एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल ने किया निरीक्षण

ग्राम बरकछ में हुई बालक की हत्या के घटनास्थल का एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल ने किया निरीक्षण


शहडोल। 04 फरवरी 2024 को मृतक बच्चे की मां के द्वारा थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दी गई कि ग्राम बरकछ में पारिवारिक विवाद में आरोपी द्वारा सोते हुए 05 वर्षीय बालक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। पड़ोसियों द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी देवर रमला कोल ने कुल्हाड़ी को लेकर भाग गया। बालक को अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर आरोपी के विरूद्ध धारा 449, 294, 506, 307, 302 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को तत्काल पकड़कर गिरफ्तार किया गया।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री डी0 सी0 सागर अति. पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन शहडोल, श्री कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल, घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जिनके पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य परीक्षण हेतु संकलित किए गए। एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को प्रकरण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उक्त कार्यवाही मे उनि मोहनदास पड़वार, रामदत्त चक्रवाह, बालकरण प्रजापति, सउनि गया प्रसाद, प्र.आर. जीवनलाल, केदार सिंह, आर. संजय व्दिवेदी, गंगा सागर गुप्ता एव अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण  की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post