शहडोल:अमलाई पुलिस ने पकड़ा अवैध नशीली कफ सीरफ का जखीरा

150 सीसी नशीली कोरेक्स सिरफ बरामद

थाना अमलाई में एनडीपीएस एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध


अजय केवट की रिपोर्ट 

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल  कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अवैध नशे के तस्करों, व्यापारियों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है। 

    थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत  04 फरवरी 2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अमराडण्डी तरफ दो व्यक्ति बैग में अबैध नशीली दवा लेकर बेचने की फिराक में जाने वाले है सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा अमराडण्डी तिराहा पर पहुॅचकर कुछ समय इंतजार करने के वाद दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें रूकवाकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01. अरमान अली उर्फ अरबाज पिता परवेज अली निवासी धनपुरी एवं 02. मो0 जफर उर्फ राजा बाबू निवासी नरगडा मोहल्ला थाना धनपुरी का होना वताये जिनके बैगों की तलाशी लेने पर बैगों में 150 नग नशीली कफ सिरफ कीमती 27,000 रूपये की होना पायी गई। उक्त नशीली कफ सिरफ के वारे में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना वताये। जिससे उक्त नशीली कफ सिरफ दवाओं को जप्त कर आरोपियों के विरूद्व NDPS ACT एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सउनि. करतार सिंह, प्र.आर. जयवेन्द्र सिंह, आर. गुलाब सिंह एवं तीरथ सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post