शहडोल:केशवाही पुलिस ने की अवैध गांजा का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही

केशवाही पुलिस ने की अवैध गांजा का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही

अजय केवट की रिपोर्ट

शहडोल। 04 फरवरी 24 को चैकी केशवाही में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, विजय अहिरवार नाम का व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा रखे मोटर सायकिल से मझौली तरफ से हर्री तिराहा होकर कोतमा जा रहा है। जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा तत्काल हर्री तिराहा पर पहुंचे तो एक बिना नम्बर का टीव्हीएस मोटर सायकिल आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम विजय अहिरवार पिता स्व0 रामशरण अहिरवार उम्र 34 वर्ष निवासी कोतमा जिला अनूपपुर का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक मोबाइल कुल कीमती करीब 30,000 रूपये मिला जिसे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल सहित जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी विजय अहिरवार ने बताया कि उक्त गांजा ग्राम मझौली के रामप्रसाद पटेल से बिक्री करने हेतु खरीदा था, को जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्व NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार निरी. संजय जायसवाल के नेतृत्व में प्र.आर. ज्ञानेन्द्र सिंह एवं आर. अमित तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post