शहडोल:अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

 कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आज अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो की उपस्थिति में साप्ताहित जनसुनवाई आयोजित की गई। आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायतें सुनी एवं शिकायत के निराकरण हेतु शिकायत संबंधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

आयोजित जनसुनवाई में रामधनी यादव पिता तारा यादव निवासी ग्राम पंचायत कतिरा तहसील जयसिंहनगर ने आवेदन देकर बाताया कि मुझ प्रार्थी के पास कोई पैतृक जमीन नहीं है और न की कोई पक्का मकान है, मैं शासन के मापदण्डों के अनुसार राशन कार्ड के पात्र हितग्राही की श्रेणी में आता हूं, लेकिन मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। उनका कहना था कि उन्हे राशन कार्ड बना कर राशन पात्रता पर्ची प्रदान की जाए। जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार श्रीमती तालावती बैगा पति स्व0 श्री कैलाश बैगा निवासी ग्राम कटकोना जिला शहडोल ने आवेदन देकर बाताया कि उनके पति स्व0 श्री कैलाश बैगा की मृत्यु बीमारी के कारण 12 मार्च 2022 को हो गई थी। उन्होने बताया कि उनके पति का संबल कार्ड बना हुआ था, मृत्योपरांत संबल योजना के तहत मिलने वाली राषि का भुगतान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि उन्हे संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान किया जाए। जिस पर अपर कलेक्टर ने उनके प्रकरण को गम्भीरता में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार अपर कलेक्टर ने अन्य शिकायतें सुनी एवं निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

जनसुवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अरविंद शाह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, प्राचार्य डाईट आर.एस. गौतम, सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post