शहडोल:कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

 कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

शहडोल। कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी तथा  निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए।  

जनसुनवाई में श्रीमती कौषिल्या पति स्व0 शंकर सिंह निवासी ग्राम श्यामडीहखुर्द जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति स्व0 श्री शंकर सिंह की मृत्यु बीमारी के कारण 9 जून 2022 को हो गई थी, मुझे मृत्योपरांत मिलने वाली अंत्येष्टि सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि उन्हे अंत्येष्टि सहायता राशि का भुगतान किया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने उनके प्रकरण को गम्भीरता में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खरसौल तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम पंचायत खरसौल में सरोवर तालाब एवं बावड़ी निर्माण का कार्य किया जा रहा था, निमार्ण कार्य पूर्ण रूप से सम्पन्न नहीं कराया गया है। ग्रामवासियों का कहना था कि तालाब एवं बावड़ी के निमार्ण कार्य को पूर्ण रूप से सम्पन्न कराया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त ने प्रकरण को गम्भीरता में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें। 

इसी प्रकार संयुक्त आयुक्त विकास  मगन सिंह कनेश ने अन्य शिकायतें सुनी एवं निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post