हे भगवान किसकी नजर पड़ी है मलमाथर के पंचायत के मनरेगा विकास कार्यों में क्यों हो रहा है काम लेबर फर्जी भुगतान मामला सेंट्रल ट्रेंच छोटी पहाड़ी कनारा टोला मलमाथर का
गोहपारू से राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट
शहडोल। पंचायती राज का सपना महात्मा गांधी के लिए पंचायत के लोगों के लिए अधिकार दिलाने वाला रहा हो जो सीधे अफसर के डेहरी पर ना पहुंच पा रहे हो लेकिन गांधी जी का यह सपना उन लोगों की झोली में जा गिरा ।
ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की ऊंचाई दिन व दिन बढ़ती जा रही है माहौल कुछ इस प्रकार हो चला है कि अब ग्राम पंचायत के जिम्मेदार बेधड़क होकर ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों के हक में चलाई जा रही शाशन की लाभकारी योजनाओं पर पलीता लगाने व निर्माण कार्य में हो रहे राशि का दुरुपयोग खुलेआम कर रहे हैं
शहडोल जिले के गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मलमाथर मे सेंट्रल ट्रेंच छोटी पहाडी अकनारा टोला मलमाथर मे ट्रेंच के लिए स्वीकृत हुआ था जिस पर काम भी चला जिसमें काम लेबर आते रहे काम में और ज्यादा लेबरों का फर्जी मास्टर रोल से बनाकर भुगतान किया गया जो की कुछ ऐसे लेबर है जो की लेबरों को काम स्थल पर ले जाने के बाद उनको ए पता नहीं चलेगा कि हम काम किस जगह किए हैं पैसा की निकासी कर रहे हैं
सबसे बड़ी बात यह है कि उप यंत्री इंजीनियर के द्वारा बिना काम को देखें मूल्यांकन कर दिया जाता है ग्रामीण तो यह भी बताते सरपंच सचिव के द्वारा उप यंत्री को फर्जी मास्टर रोल वाला भी पैसा को दिया जाता है तभी तो साहब मूल्यांकन कर रहे हैं बिना काम देखे गांधी जी के फेरे के आगे इंजीनियर साहब मौन धारण कर बैठे हुए हैं लगातार मास्टर रोल का मूल्यांकन कर रहे हैं
फॉरेस्ट विभाग के चौकीदार बना है पंचायत में मेट साहब भी अपने रिश्तेदारों का लगा रहे हैं जॉब कार्ड में हाजिरी लगाकर पैसा का उगाहनी शुरू कर देते हैं खाता धारकों को ₹100 का प्रलोभन देकर पूरा पैसा ले लेते हैं सरपंच सचिव एवं उनके आदमी के द्वारा पैसा को बटवारा करते हैं और वही पैसा को इंजीनियर साहब को भी देते हैं
ये कोई पहला मामला ग्राम पंचायत मलमाथर मे नही है इससे पहले भी कई कामों में सरपंच सचिव के द्वारा पैसा निकासी कर रहे हैं काम अधूरा पैसा निकासी पूरा इससे पहले भी ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई लेकिन सुनवाई कोई नहीं हुई ना तो कोई जांच स्थल पर आए गांधी जी के फेरे के आगे अधिकारी मौन बने बैठे हुए हैं।
إرسال تعليق