शहडोल:ब्योहारी पुलिस ने 03 स्थानों पर रेड कर अवैध खनिज रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर को किया जप्त

 ब्योहारी पुलिस ने 03 स्थानों पर रेड कर अवैध खनिज रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर को किया जप्त

 शहडोल।  थाना ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत  09 मार्च 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मउ की तरफ रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर ब्योहारी पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिस पर ब्योहारी पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय रेत लोड कीमती 4,65,000 रु जप्त कर आरोपी चालक रावेंन्द्र सिंह गोंड पिता अशोक सिंह गोंड एवं वाहन मालिक के विरूद्ध भा.द.वि. एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में सण्उण्नि महेन्द्र बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी क्रम में थाना ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत 09 मार्च 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मउ की तरफ रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर ब्योहारी पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिस पर ब्योहारी पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय रेत लोड कीमती 4,65,000 रु जप्त कर आरोपी चालक अजीत सिंह गोंड पिता कीशोर सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष एवं वाहन मालिक के विरूद्ध भा.दा.वि. एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में प्रण्आरण् रावेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  इसी प्रकार से थाना ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत 09 मार्च 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मउ की तरफ रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर ब्योहारी पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिस पर ब्योहारी पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय रेत लोड कीमती 5,05,000 रु जप्त कर आरोपी चालक अजीत सिंह गोंड पिता सुरजीत सिंह गोंड उम्र 21 वर्ष एवं वाहन मालिक के विरूद्ध भा.दा.वि. एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में उण्निण् बालकरण प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

أحدث أقدم