गोहपारू में सामूहिक विवाह का किया गया आयोजन
शहडोल। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत गोहपारू में आज आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 112 जोड़ों ने पवित्र वेद मंत्रों के साथ फेरे लिए और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लेकर दांपत्य जीवन में बंधे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वर-वधु को उनके नए दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए।
आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का सफल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोग निरंतर मेहनत करते हैं फिर भी बेटे-बेटियों के विवाह करने में असमर्थ होते हैं। उनके लिए यह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमारे गरीब एवं पिछड़े समाज के वर-वधू पवित्र बंधन में बंथ कर अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि यह देश मेरा परिवार है और मैं इस परिवार का मुखिया हूं। उन्होंने कहा कि सरकार इस देश को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर निरंतर कार्य कर रही है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने वर- वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सब अपने दांपत्य जीवन में सदैव खुशी रहे एवं पारिवारिक जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए हमें समाज को शिक्षित करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज है, जिससे हमारे जिले के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर अपने जीवन को संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार एवं समाज के हर एक बच्चे को शिक्षा दिलाना अपना पहला कर्तव्य मानना चाहिए। इससे समाज दुगुनी रफ्तार से आगे बढ़ सकेगा। आयोजित सामूहिक विवाह में वर वधु के एक जोड़े को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार रूपए का चेक भी प्रदान किया गया।
आयोजित सामूहिक विवाह में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू वेदमणी मिश्रा, समाज सेवी कमलेश तिवारी, मगलेश्वर सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, समस्त जनपद सदस्य, सरपंच, वर-वधु के अभिभावक गण, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


إرسال تعليق