मालखरौदा :महामानव बोधिसत्व डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जन्म जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाया

 महामानव बोधिसत्व डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जन्म जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाया


मालखरौदा। महामानव बोधिसत्व बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जिला स्तरीय जन्म जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया। मालखरौदा क्षेत्र के युवा वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी नेता पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा 14 अप्रेल 2024 दिन रविवार को बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर की जन्म जयंती उत्साह पूर्ण मनाया गया। इस रैली में मालखरौदा क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों महिलाएं सभी ने हिस्सा लिया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता चैतन्य बुद्ध भारद्वाज,बसंत खांडे, भूपेंद्र लहरे, जी.आर.बंजारे, अरुण महिलांगे, मनहरण मनहर, डॉ.जी.आर.जांगड़े, भरत नवरंग, कोषरत्न दिनकर, महिलाओं में हीरादेवी, सहेतरिन शतरंज, हेमकांता शतरंज सहित समस्त अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाया गया जिसमे यह बाइक रैली मरघटी रनपोटा बस स्टैंड चौक के पास बाबा साहब के स्टैच्यू में पूजा अर्चना फूल माला पहनाकर बाइक रैली की शुरुआत किया गया जो रनपोटा से देवगांव, बासीन, घोघरी, छपोरा,कुरदा,बड़े सीपत, छोटे सीपत, मिशन चौक से बिरभाठा सकर्रा होते हुए विशाल शोभायात्रा बाइक रैली नगर पहुँची, सक्ति नगर में बाइक कार रैली का काफिला देखते ही बन रहा था, मन को मोह लिया गया, रैली को देखने के लिए सक्ति नगर के लोग अपने अपने मकान दुकान आदि छोड़ छाड़ के रैली को देखने को निकल पड़े और कहने लगे कि वाकई सतनामी समाज के लोगो का जलवा है, ऐसा जनसैलाब उमड़ा हुआ था।  जिसे देख हर कोई बाबा साहब के गुण गा रहे थे। बाबा साहब के जन्म जयंती रैली को देखकर हर किसी के जुबान पर तारीफ़ो के फुहारे लगने लगा था। वही बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जन्म जयंती मानाने एवं सफल बनाने के लिए मालखरौदा क्षेत्र के युवाओं ने एक माह पूर्व से तैयारी शुरू कर दिया था जो ठीक 14 अप्रेल को विशाल रूप लेकर उमड़ा। मालखरौदा क्षेत्र के समस्त अंबेडकर अनुयायियों ने इस रैली को सफल बनाने के जीतोड़ मेहनत किया एवं सफल बनायें हैं। इस रैली में भाग लेने वाले उन सभी ने बाबा साहब के बताए गए  मार्गो पर चलने एवं अपने अंदर आत्मसात करने की बात कही हैं। 

मालखरौदा क्षेत्र के इन युवाओं का अहम योगदान रहा है जो इस प्रकार हैं - चैतन्य बुद्ध भारद्वाज पिहरिद, बसंत खांडे नवागांव, सूरज महिलांगे अंडी, संजू लहरे बड़े सीपत, भूपेंद्र लहरे भडोरा, विजय लहरे सिंघरा, आमिर राजा बंजारे, सुशिल भारद्वाज पिरदा, हेमंत निराला मरघटी, कला बर्मन नवागांव, सतपाल चतुरे कलमी, हिरन सोनवानी चिखली,प्रकाश आजाद पिहरिद, विजेंद्रपाल शतरंज छोटे सीपत, मनोज सक्सेना छोटे सहित समस्त वरिष्ठ कनिष्ठ कोर कमेटी गुरुप  के साथियों का योगदान रहा है।



Post a Comment

أحدث أقدم