सरफा, उधिया, लालपुर से निकल रहा अवैध रेत, प्रशासन मौन
शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों कई जगह पर बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। रेत माफिया तेजी से सक्रियता के साथ रेत का उत्खनन कर रहे है, इन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं हैं। इन जगह से निकली जा रही। अवैध रेत जैसे कि कंचनपुर, उधिया, जरवाही, नौखडिया और सरफा नदी से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर हैं। लेकिन प्रशासन कि नजर इनके तरफ नहीं जा रहा है। नदियों से सुबह से लेकर शाम तक रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। अवैध रेत उत्खनन में ये हैं, जैसे कि श्रीवास्तव, द्विवेदी बंधु और ठाकुर ब्रदर्स के द्वारा निकाला जा रहा है, अवैध रेत सिंहपुर, बुढार, सोहागपुर थाना अंतर्गत चल रहा, रेत अवैध व्यापार।
Post a Comment