गेहूं उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाएं सुधारें अधिकारी- कमिश्नर
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने अधिकारियों को गेंहू उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं तथा गेहूं उर्पाजन केन्द्रों में किसानो के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने नागरिक आपूर्ति निगम एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गेहूं उपार्जन केन्द्रों से परिवहन के कार्य में लगी एजेन्सियों से चर्चा करें तथा उपार्जन केन्द्रों से गेहूं का परिवहन तेजी से कराएं । कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों को राशि का भुगतान समय सीमा में सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने उमरिया जिले में परिवहन का कार्य कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों से गेहूं के परिवहन का कार्य तेजी से किया जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में कमिश्नर ने दगना प्रथा को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास को देते हुए कहा कि दगना प्रथा को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाकर परिणाम मूलक कार्य किए जाएं। कमिश्नर ने कहा कि दगना प्रथा को रोकने के लिए हमारा लक्ष्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर केन्द्रित होना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की सतत मानीटरिंग होनी चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले आशा कार्यकर्ताओं को सतत रूप से कार्य करने के लिए ताकित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों केा निमोनिया होने पर उसे तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए कार्यवाही करे तथा दगना प्रथा के प्रति लोगों को जागरूक करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि कुपोषण रोकने के लिए आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार और संदर्भ सेवाएं सतत रूप से उपलब्ध कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इस कार्य की सतत निगरानी होनी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा दी जा रही संदर्भ सेवाओं की सतत रूप से मानीटरिंग होनी चाहिए। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अहम भूमिका निभाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक आंगनबाडी केन्द्रों का सतत भ्रमण करें, आंगनबाडी केन्द्रो द्वारा दी जा रही संदर्भ सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाएं। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए है कि वे आंगनबाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करे तथा आंगनबाडी केन्द्रों में अव्यवस्था पाये जाने पर जवाबदेह कर्मचारियो एवं अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग से दगना प्रथा समूल रूप से समाप्त हों इसके समन्वित प्रयास होने चाहिए इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की भी भूमिका तय होनी चाहिए। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियेां को भी निर्देश दिए हैं कि वे दगना प्रथा समाप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान लोगो से संपर्क स्थापित करें तथा दगना प्रथा के प्रति लोगों को जागरूक करें। बैठक में कमिश्नर ने शहडोंल सभाग में शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि दसवीं एंव बारहवीं की परीक्षा में अनूपपुर जिले केा छोड़कर शेष जिलों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं है। उन्होनें निर्देश दिए कि उमरिया जिले एवं शहडोल जिले का परीक्षा परिणाम किन कारणों से संतोषजनक नहीं है इसकी संयुक्त संचालक शिक्षा समीक्षा करें तथा जो प्राचार्य शैक्षणिक गतिविधियों में उदाशीनता दिखा रहे हैं ऐसे प्राचार्यों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने खरीब सीजन में कृषि आदानों की तैयारियेां की भी समीक्षा की। कमिश्नर द्वारा समयावधि पत्रों की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस पेेन्द्राम, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग विभाग, एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment