सेवानिवृत्ती पर अधीक्षण यंत्री आरएस ठाकुर को दी गई भावभीनी विदाई
शहडोल। अर्द्धवार्षिकी सेवानिवृत्ती पर आज अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आरएस ठाकुर को कमिश्नर कार्यालय शहडोल मेें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री आरएस ठाकुर का साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधीक्षणा यंत्री आरएस ठाकुर की सेवाओं का स्मरण करते हुए कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि आरएस ठाकुर ने शासकीय सेवा में लंबा समय व्यतीत किया है। उनके अनुभवो का लाभ हमें भविष्य में भी मिलता रहेगा। कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री श्री ठाकुर ने जीवन में अनुशासन बनाए रखा तथा अपने शासकीय कार्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। हमें इनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि श्री ठाकुर स्वास्थ्य रहें खुशहाल रहें और निरंतर प्रगतिपथ पर आगे बढ़ते रहें यही कामना मैं करता हूं विदाई समारोह को संबोधित करते हुए संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने कहा कि सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री आरएस ठाकुर शालीन अधिकारी थे, जिन्होनें अपना शासकीय कार्य शालीनता पूर्वक किया। उन्होनें कहा कि मैं श्री ठाकुर के सुखद और खुशहाल जीवन की ईश्वर से कामना करता हूं। समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री आरएस ठाकुर का शालीन व्यवहार हम सभी को याद रहेगा। उन्होनें कहा कि श्री ठाकुर ने अपना शासकीय कार्य शालीनता संजीदगी और निष्ठापूर्वक किया, इनके शालीन व्यक्तित्व से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए। विदाई समारोह में उपायुक्त राजस्व श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेेन्द्राम, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग विभाग, एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment